Wednesday, April 2, 2025
Homeआरोग्यकानपुर देहात में महिला सशक्तिकरण वाली फेल होती योजनाएं

कानपुर देहात में महिला सशक्तिकरण वाली फेल होती योजनाएं

जिम्मेदारों की अनदेखी से बंद हो गई प्रेरणा कैंटीन

जिले में महिला सशक्तीकरण अभियान हो रहा धराशाही, उधारी के व्यापार से कैंटीन संचालकों को हुआ घाटा

कई ब्लॉकों में दम तोड गई प्रेरणा कैंटीन। अफसर नहीं दे रहे ध्यान

महिलाओ का हो गया रोजगार चौपट

स्वराज इंडिया’ की पड़ताल में चौंकाने वाली आई धरातल पर सच्चाई

संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर देहात।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को समूह बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की योजना जिले में विफल नजर आ रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए हर विकास खंड कार्यालय में स्थापित की गई प्रेरणा कैंटीन घाटे का सौदा बन गई। ब्लॉक कर्मियों के द्वारा कैंटीन से सामग्री न खरीद किए जाने से अधिकांश कैंटीन बंद हो चुकी है। जबकि कई जगह कैंटीन संचालक सामग्री बिक्री न होने से परेशान हैं और वह कैंटीन भी बंदी के कगार पर पहुंच गई है। रिपोर्ट है कि विकासखंड स्तर पर तैनात अधिकारी कैंटीन से सामग्री खरीदने के बजे बाजार से मंगा रहे हैं। जिससे केंटीन संचालकों को लाभ नहीं हो रहा है। पारिश्रमिक तक ना निकल पाने के कारण प्रेरणा कैंटीन संचालक से समूह की महिलाओं का मोह भंग होता जा रहा है।
शासन की ओर से संचालित की गई राष्ट्रीय आजीविका मिशन का के माध्यम से स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया था व महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए ब्लॉकों में प्रेरणा कैंटीन खुलवाई गई थी। जिला प्रशासन ने इनके संचालन पर जोर से प्रचार किया या कई जगह प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन तत्कालीन सीडीओ सौम्या पाण्डे ने फीता काटकर किया था। सीडीओ ने सभी ब्लॉक कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी तरह के कार्यक्रम संपादित होने पर
सामग्री प्रेरणा कैंटीन से ही क्रय की जाए लेकिन विकास खण्डों में तैनात अधिकारियों के लापरवाही से चाय नाश्ता व अन्य सामग्री बाजार से मांगने से प्रेरणा कैंटीन के महिलाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं कुछ लोग प्रेरणा कैंटीन से सामान लेकर भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिससे कई जगह प्रेरणा कैंटीन उधारी की रकम में डूब गई है तो कई जगह की बिक्री न होने के कारण प्रेरणा कैंटीन में ताला लटक गए और महिलाएं फिर से घर के चूल्हा चौका में लग गई है। जिससे शासन की योजना दम तोड़ रही है। मलासा में राजपुर, सरवन खेड़ा, संदलपुर, आदि और भी बंद हो गई प्रेरणा कैंटीन महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से मलासा विकासखंड परिसर में भी प्रेरणा केंटीन का संचालन किया गया था। प्रेरणा कैंटीन संचालक करने वाली महिलाओं प्रारंभ में काफी मेहनत की और लोगों को तरह-तरह के व्यंजन खिलाएं लेकिन उधारी में सामग्री आपूर्ति के बाद लोगों ने पैसा देने में लापरवाही बरती जिससे कैंटीन संचालक घाटे में आ गई। और नतीजा महिलाओं को प्रेरणा कैंटीन बंद करना पड़ा। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने की योजना दम तोड़ गई।

राजपुर ब्लॉक में भी नहीं चल सकी कैंटीन

राजपुर ब्लॉक परिसर में प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से खानपान की चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए महिला समूह को कैंटीन खुलवाई गई थी। इसके पीछे की मंशा स्टाफ को सुविधा मिलने के साथ ही स्वयं सहायता समूह को महिलाओं को रोजगार दिलाने की थी। अफसरिया गांव की समूह की लक्ष्मी ने कैंटीन खोली, लेकिन ब्लॉक के लोगों के सामान कैंटीन से लेने और तमाम लोगों के उधार सामान लेने के बाद भुगतान में देरी के चलते घाटे में गई कैंटीन बंद हो गई।

एक साल से ठप है सरवनखेड़ा ब्लॉक में प्रेरणा कैंटीन

ब्लाक सरवनखेड़ा में भी जय मां दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह को प्रेरणा कैंटीन का आवंटन किया गया था। यहां भी हालात वही रहे। बाहर के सामान को खरीदने और चाय तक बाहर से मंगाने के कारण प्रेरणा कैंटीन संचालक समूह को खर्च निकालना तक मुश्किल हो रहा था। ब्लॉक में होने वाली बैठकों तक में बाहर से ही चाय नाश्ते के इंतजाम से प्रेरणा कैंटीन घाटे में चली गई और काफी कर्ज में आकर महिला समूह कैंटीन बंद करके चली गई।

महिला सशक्तिकरण के लिए गंभीर नहीं सीडीओ

कानपुर देहात में तैनात महिला आईएएस अधिकारी लक्ष्मी एन महिला अधिकारों और सरंक्षण को लेकर गंभीर नहीं दिखती हैं। जिले की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए खोली गई प्रेरणा कैंटीन बदहाल हो रही हैं लेकिन सीडीओ के पास समय नहीं है समीक्षा करने का। इस संदर्भ में जब ‘स्वराज इंडिया संवाददाता’ ने सीडीओ के सरकारी फोन पर बात करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो सका।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!