
कानपुर: सेन पश्चिमपारा थानाक्षेत्र के दीनदयालपुर केडीए कालोनी में शनिवार सुबह महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त पूरा परिवार छत पर सो रहा था। नीचे उतरकर आने पर परिजनों ने शव को फंदे से लटका मिला।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। भाई ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।।दीनदयालपुर केडीए कालोनी निवासी आरके शुक्ला के पेंटर बेटे हरिओम का विवाह वर्ष 2022 में महाराजपुर धमना की 22 वर्षीय दीक्षा से हुआ था। शुक्रवार रात पूरा परिवार छत पर सो रहा था। शनिवार तड़के दीक्षा आठ माह के बेटे को लेकर नीचे आ गई।
दीक्षा ने बेटे को बेड पर सुलाने के बाद पंखे के कुंडे से दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद नीचे आये पति ने दरवाजा खटकाया तो कोई उत्तर नहीं मिला। जिस पर उन्होंने खिड़की से देखा कि दीक्षा का शव फंदे पर लटक रहा है।
जिसके बाद उसने रोशनदान से डंडा डालकर दरवाजे की कुंडी खोल दी और परिजनों की मदद से फंदा काटकर शव नीचे उतारा। पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। मौके पर पहुंचे भाई सौरभ ने सास सुनीता समेत ससुरालीजनों पर दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।