स्वराज इंडिया कानपुर:शहर की विभिन्न मस्जिदों में माह-ए-रमजान में जमात-उल-विदा(अलविदा)की नमाज को लेकर शुक्रवार को शहर में सुरक्षा-व्यवस्था सख्त रहीं।शहर में नवाज को सकुशल सम्पन्न कराने व आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार व पुलिस उपायुक्त दक्षिण,अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के साथ सड़को पर उतर निरंतर भ्रमणशील रहते हुए जाजमऊ,नौबस्ता,बाबूपुरवा व अन्य थाना क्षेत्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।जिससे परिणाम स्वरूप अलविदा की नवाज को कानपुर जैसे बड़े कमिश्नरेट की धरती में शांतिपूर्ण वातावरण तथा सकुशल सम्पन्न कराया गया।धार्मिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए आगामी ईद के त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने के लिए रोजेदारों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए धर्मगुरुओं एवं स्थानीय व सभ्रांत लोगों से आपसी सौहार्द को इसी तरह बनाये रखने के लिए अपील की गयी।इसके साथ ही डियूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को अतिरिक्त सतर्कता बरतने,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले और सोशल मीडिया पर जहर उगलने वाले असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए क्राइम ब्रांच को तत्काल कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।तथा संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर ड्रोन से विशेष निगरानी रखने व सड़कों पर नमाज पढ़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।वहीं पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की सूझबूझ से बगैर कानून-व्यवस्था बाधित शहर की फिजा बरकरार व अलविदा की नवाज सकुशल और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।वहीं शहरवासियों और व्यापारी संगठनों व सभ्रांत नागरिकों द्वारा पुलिस आयुक्त के कुशल प्रबंधन की न केवल सराहना की बल्कि समस्त टीम को सम्मानित करने की भी इच्छा जताई है….!!
