प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को भले ही गुमटी गुरुद्वारे से कालपी रोड तक रोड शो आयोजित करने वाले हैं, लेकिन इस दौरान वह शहर की सात विधानसभाओं को कवर करेंगे। पीएम मोदी का काफिला चकेरी एयरपोर्ट से निकलेगा और जीटी रोड होते हुए रामादेवी चौराहा और टाट मिल चौराहा से सीधे गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेगा।

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद, पीएम मोदी सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और उसके बाद रोड शो शुरू करेंगे। कालपी रोड पर रोड शो संपन्न होने के बाद, वह जरीब चौकी से होते हुए वापस चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान वह अपनी गाड़ी से ही सात विधानसभा सीटों के मतदाताओं से जुड़ेंगे।

भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल बताते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा के सातों विधानसभाओं को महसूस करेंगे और कानपुर के लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। प्रधानमंत्री कानपुर के मतदाताओं से भेंट करेंगे एक रोड शो के ज़रिए। इस रोड शो में लाखों मतदाता अपने लाडले नेता का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि यह रोड शो गुमटी से शुरू होगा, गुमटी बाज़ार से आगे बढ़ते हुए संत नगर चौराहे से बाएँ मुड़ेगा और खोया मंडी कालपी रोड पर खत्म होगा।

इसके बाद, पीएम जीटी रोड जरीब चौकी, अफीम कोठी, टाट मिल से होकर चकेरी एयरपोर्ट पहुँचेंगे। पाल ने कहा कि इस प्रकार कानपुर और अकबरपुर लोकसभा की महाराजपुर विधानसभा, छावनी विधानसभा, किदवई नगर, आर्य नगर, सीसामऊ, गोविंदनगर व कल्याणपुर विधानसभा को नरेंद्र मोदी स्पर्श करेंगे।

