Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशनौबस्ता से रमईपुर का जाम खत्म करने को प्लान तैयार कानपुर पुलिस...

नौबस्ता से रमईपुर का जाम खत्म करने को प्लान तैयार कानपुर पुलिस जाम खुलवाने के लिए 24 घंटे रहेगी एक्टिव

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | कानपुर-सागर हाईवे पर लगातार जाम लगने से जनता त्रस्त हो गई है। जाम में एंबुलेंस और अफसरों व नेताओं की भी गाड़ी फंस जाती है तो पुलिस अफसरों के पसीने छूट जाते हैं। इसे देखते हुए कानपुर से रमईपुर को जाम मुक्त बनाने के लिए अलग से पुलिस कर्मियों की दो शिफ्टों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। ये दस्ता लगातार अपने सेक्टर में मूवमेंट करता रहेगा। कहीं भी जाम लगते हुए उसे फौरन खुलवाने का काम करेगा। इसके साथ ही थानेदारों के पास क्रेन भी मौजूद रहेगी। कहीं भी गाड़ी खराब होते ही उसे फौरन क्रेन से हटाया जा सकेगा।

ट्रायल सफल होने के बाद अन्य रूटों पर भी यही व्यवस्था लागू होगी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि नौबस्ता से रमईपुर तक सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है। नौबस्ता से रमईपुर तक 13 किलोमीटर के रूट को छह सेक्टर में डिवाइड किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में डायल-112 में आईं नई बाइकों पर दो-दो पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। 12-12 घंटे की दो शिफ्टों में ड्यूटी होगी। इसके अलावा बीच में पडऩे वाले थानों से भी पुलिस फोर्स निकाला गया है, जो कानपुर सागर हाईवे पर जाम हटवाने का काम करेगा।

इस हाईवे को जाम से मुक्त कराने में जो टीम बनाई गई है उसमें एडिशनल सीपी के अलावा डीसीपी साउथ, डीसीपी ट्रैफिक, एडीसीपी ट्रैफिक और थानों के ट्रैफिक निरीक्षक रहेंगे। अगर जाम लगा तो इन अफसरों की जिम्मेदारी होगी।

इसलिए लगता है कई किमी. लंबा जाम

कानपुर-सागर हाईवे पर कई किमी. लंबा जाम लगने की वजह यह है कि यह हाईवे सीधे हमीरपुर गया है। हमीरपुर से आने वाली गिट्‌टी, मौरंग कानपुर से होते हुए ही लखनऊ समेत अन्य जिलों को जाती हैं। इस हाईवे पर 24 घंटें ट्रक और डंपरों का रेला लगा रहता है। आए दिन ट्रक खराब होने या फिर हादसे के बाद जाम लगता है। इसके साथ ही अव्यवस्थित यातयात भी जाम की वजह बन जाता है।

अब हर थाने में रहेगी क्रेन

एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर स्कीम के तहत जिन स्थानों पर पुलिस कर्मियों का ड्यूटी प्वाइंट होगा, इन प्वाइंट्स पर एक-एक हाइड्रा भी होगा। अगर रात में दो गाडिय़ां भिड़ जाती हैं तो हाइड्रा क्रेन की मदद से तत्काल हाईवे से गाडिय़ों को हटवाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। इससे कि जाम की स्थिति नहीं बन सके। एडिशनल सीपी के मुताबिक डेली डे और नाइट में इनकी डयूटी एडीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारी चेक करेंगे। ड्यूटी और चेकिंग दोनों का रोस्टर जारी कर दिया गया है।

पुलिस की टीम का ये रहेगा काम

  • जाम हटवाना
  • इनक्रोचमेंट हटवाना
  • जाम से एंबुलेंस निकलवाना
  • अपने-अपने सेक्टर से ट्रकों को निकलवाना

मंथन के बाद ये निकली जाम की वजह

  • संकरी सडक़
  • मेट्रो का निर्माण
  • सड़क तक किया गया अतिक्रमण
  • लोग नियम का पालन नहीं करते
  • 24 घंटे सडक़ पर हैवी ट्रैफिक चलता है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!