
–बायोलाॅजी शिक्षक साहिल सिददकी मेडिकल पढाई के लिए आने वाली लडकियों को फंसाकर कर रहा था शोषण
–कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी में कैद अश्लील हरकते करने की तस्वीरें
मेडिकल कोचिंग संचालक ने काकादेव थाने में दी तहरीर, पुलिस ने शुरू की जांच
मुख्य संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में काकादेव कोचिंग का बडा हब है। इसे कोचिंग मंडी के रूप में जाना जाता है। यहां पर प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों के बच्चे आकर मेडिकल और इंजीनियरिंग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। यहीं पर किराए पर रूम या हाॅस्टल में रूकते हैं। इसी बीच यहां पर लडकियों को फंसाकर शोषण करने का गैंग सक्रिय है। लव जेहाद से जुडा तगडा मामला सामने आया है।
काकादेव में आशीष श्रीवास्तव नीट, मेडिकल की आई एंड आई नाम से कोचिंग चलाते हैं। उनके यहां पर बाॅयोलाॅजी सब्जेक्ट साहिल सिददीकी नाम का व्यक्ति पढाता है। काकादेव थाना में कोचिंग संचालक आशीष द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि साहिल सिददीकी भोली भाली हिंदु लडकियों को फंसाकर उनका शोषण करता है। बीते दिनों कोचिंग के कार्यालय में एक गोपनीय लिफाफा आशीष श्रीवास्तव के नाम से आया। जब उसको ओपेन किया गया तो उसमें एक पेन ड्राइव थी। पेन ड्राइव को कंप्यूटर पर चलाया गया तो उसमें एक सीसीटीवी फुटेज था जो कि आई एंड आई कोचिंग का था। इसमें टीचर साहिल सिददीकी एक मेडिकल छात्रा के साथ बाॅथरूम में जाते दिखते हैं, वहां कुछ देर रूकने के बाद बाहर आते हैं। इसके बाद बाहर भी छात्रा के साथ आपतित्तजनक हरकत करते दिख रहे हैं। उन्होने बताया कि उक्त टीचर इसके पूर्व में भी कई छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया लेकिन सुबूत नहीं मिलनेे के चलते बचता गया। सीसीटीवी में रिकार्ड होने के बाद उसकी असली चेहरा सबके सामने आ गया है। बकौल, आशीष सीसीटीवी फुटेज देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्र देकर काकादेव पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं, मामले में शनिवार शाम को पुलिस ने पूछतांछ के लिए बुलाया। वहीं, स्वराज इंडिया ने साहिल सिददीकी से फोन पर बात करने का प्रयास, फोन उठाया और थाने में होने की बात कहकर फोन काट दिया।

मौर्या लडकी का धर्मातंरण कराने का कर चुका प्रयास
सूत्रों के हवाले से इनपुट है कि साहिल सिददीकी आशिक मिजाज किस्म का है। यह प्रतापगढ जिले का रहने वाला है। वह ंिहदू लडकियों को टारगेट कर फंसाता है। प्रतापगढ साइट की एक मौर्य लडकी को फंसाया और शादी का झांसा देकर कानपुर ले आया। धर्मांतरण का दबाव बनाया तो लडकी परिजनों की मदद से चंगुल से निकल गई लेकिन परिजनों ने इज्जत बचाने के चक्कर में पुलिस में शिकायत नहीं की। वहीं, बताया जा रहा है कि साहिल सिददीकी के पास कुछ मुस्लिम लडकों का गैंग है जो कि उसकी पूरी मदद करते हैं।

दो साल पहले भी वायरल हुआ था एक वीडियो
करीब दो साल पहले एक लडकी के साथ आपत्तिजनक हालत में एक वीडियो वायरल हुआ था। उस समय भी साहिल सिददीकी पर आरोप लगे थे लेकिन वीडियो की पुष्टि नहीं होने के चलते और किसी के द्वारा शिकायत नहीं किए जाने के चलते मामला निपट गया था। वीडियो में नशे में क्लास रूम में एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल किया गया था। घटना के बाद काकादेव कोचिंग मंडी में चल रहा खेल बेनकाब हो गया है। अन्य कोचिंग संचालकों ने इसपर सख्त कार्रवाई की मांग की है।