स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो |कानपुर में कुख्यात अपराधी शाहिद पिच्चा ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। शाहिद ने शुक्रवार को गैंगस्ट कोर्ट में सरेंडर किया है। शाहिद पर तीन दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। कुख्यात अपराधी शाहिद चरस, गांजे, अवैध असलहों का सौदागर है। बीते दिनों एक शादी समराेह में क्राइम ब्रांच को चकमा देकर वह फरार हो गया था। तब से ही पुलिस शाहिद की तलाश कर रही थी। वर्ष 2019 में कर्नलगंज थाने में एक मुकदमा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी में दर्ज हुआ था। उसी में कुख्यात अपराधी शाहिद पिच्चा वारंटी था।