Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजkanpur news: अरबन सीलिंग की जमीन पर प्लॉटिंग...

kanpur news: अरबन सीलिंग की जमीन पर प्लॉटिंग…

अरबन सीलिंग की जमीन पर प्लॉट बना कर खड़े हो गए मकान

कानपुर विकास प्राधिकरण और तहसील प्रशासन की अनदेखी से सरकारी जमीनों पर हो रही प्लाटिंग

नोटिस के बाद थम जाती कार्रवाई, अबतक करोडों की जमीन बेंच दी गई

मुख्य संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर।

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार सरकारी जमीन लूटने और हथियाने वालों पर सख्त एक्शन ले रही है। कानपुर में भी पूर्व में कई कार्रवाई की गई लेकिन अभी लगातार सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग का खेल किया जा रहा है। कानपुर विकास प्राधिकरण और तहसील के कर्मियों की मिलीभगत से केडीए जोन-4 के तहत सतबरी रोड पर अरबन सीलिंग की जमीन पर मकान खडे किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारी और कर्मी नोटिस तक सीमित हैं। केडीए के जोन 4 तहत हीरानगर मौजा सतबरी रोड आराजी संख्या 200 और 201 अरबन सीलिंग की है। इसकी कीमत करीब 5 करोड से अधिक बताई गई है। इस जमीन स्थानीय भू माफिया तहसील, केडीए कर्मियों से मिलीभगत कर लगातार प्लाटिंग कर रहे हैं। हाल यह हैं कि अरबन सीलिंग की जमीन पर लगातार मकान खडे हो रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि वीरेंद्र यादव नाम के शख्श के द्वारा प्लाटिंग कराई जा रही है। जब इस संबंध में वीरेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होने बताया कि वह वहां नहीं बेंच रहे हैं। यह जमीन यीशू यादव सहित अन्य लोग अरबन सीलिंग की जमीन पर कब्जा दे रहे हैं। इन भूमाफियाओं ने अबतक करोडों रूप्यों की जमीन पर प्लाटिंग करके बेंच दिया, जिम्मेदार विभाग आंखें बंद किए बैठे हैं।


सदर तहसील के लेखपाल कुलदीप गुप्ता ने बताया कि अरबन सीलिंग जमीन का बंदोबस्त केडीए के पास है। सूचना केडीए को दी गई है। वहीं, से कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!