राखी मंडी में अज्ञात कारणों से आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | कानपुर की राखी मंडी में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में 60 से अधिक झोपड़ी, कबाड़ के गोदाम और दुकानें जलकर खाक हो गईं। 50 फीट ऊंची आग की लपटें उठने लगीं 3 किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार दिखने लगा। लोगों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई।
आग लगने की सूचना पर 12 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचीं। CFO और साउथ और सेंट्रल जोन थाने की फोर्स भी पहुंची। चारों तरफ से घेराबंदी कर आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा सुबह 8:30 बजे हुआ।
परिवार वाले सुलगती आग से सामान समेटने लगे
आग बुझने के बाद बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की देखरेख में मलबा हटाने का काम शुरू किया। यह देख परिवार वाले सुलगती हुई आग से अपना समान समेटने लगे। किसी को घर से जले हुए जेवर तो किसी को जले हुए बर्तन तो किसी का कारखाना आग की चपेट में खाक हो गया। कोई अपने पति तो कोई पिता की आखिरी निशानी राख में तलाश रहा था।