साढ़े 13 बीघा जमीन की जांच के लिए एसडीएम सदर ने दिए थे निर्देश, तहसीलदार की जांच में हुआ खुलासा
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर।
ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा जमाए माफियाओं पर प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। सदर तहसील के बूढपुर मछरिया गांव स्थित साढे 13 बीघा जमीन जिसकी अनुमानित कीमत 22 करोड आंकी गई को सरकारी खाते में दर्ज कराया गया। इससे पहले वर्ष 2006 में भी यहां की आठ बीघा तीन बिस्वा जमीन ग्राम समाज में दर्ज कराई जा चुकी है। यहां भूमाफिया लोगों को झांसे में लेकर जमीन की खरीद-बिक्री भी कर रहे थे। एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर अवैध कब्जेदारों से जमीन मुक्त कराई जा रही हैं।
उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय से 18 सितंबर 2006 में बूढ़पुर मछरिया की अराजी संख्या 1887 व 1904 की कुल आठ बीघा तीन बिस्वा जमीन ग्राम समाज में निहित की गई थी। इसी आदेश के तहत अराजी संख्या 1881अ व 1896 को सरकारी भूमि के रूप में दर्ज नहीं किया गया था। एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने इसकी जांच कराई। तहसीलदार सदर रितेश कुमार सिंह ने अभिलेखों का मुआयना करने के बाद पाया कि दोनों अराजी संख्या को दर्ज नहीं किया गया है। एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने अराजी संख्या 1881अ के रकबा 10 बीघा 19 बिस्वा व आराजी संख्या 1896 के रकबा 2 बीघा 11 बिस्वा समेत कुल 13 बीघा 10 बिस्वा भूमि को सरकारी खाते में दर्ज कराया। इस जमीन की अनुमानित कीमत 22 करोड़ 14 लाख रुपये है।