Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजकानपुर अपहरणकांड: अपहरणकर्ताओं से पुलिस की मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पैर में...

कानपुर अपहरणकांड: अपहरणकर्ताओं से पुलिस की मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली, मासूम सकुशल बरामद

फूलबाग चौराहे के पास से अगवा दो वर्षीय कार्तिक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो कानपुर

कानपुर में अगवा मासूम के अपहरणकर्ताओं से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपहरण करने वालों के पैर में गोली लगी है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई दिनों से मासूम कह पुलिस तलाश कर रही थी, जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है।

मूलरूप से उन्नाव, सफीपुर निवासी छोटू राजपूत परिवार के साथ फूलबाग फल मंडी के पास रहते हैं। छोटू सहालग में वेटर का काम करने के साथ ही सब्जी का ठेला लगाते हैं। एक सप्ताह पहले छोटू का छोटा बेटा कार्तिक (2) अपनी बड़ी बहन वैष्णवी व भाई शिब्बू के साथ शाम को फुटपाथ पर खेल रहा था।
तभी बाइक से आए दो अपहर्ता कार्तिक को बहलाकर बाइक से अगवा कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे को ट्रेस करते हुए पुलिस को अपहर्ता आखिरी बार जीटी रोड स्थित पैरशूट फैक्टरी के पास श्याम नगर पुल पर जाते दिखे थे। मामले में फीलखाना थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!