4.00 करोड रूपए से फर्म श्री राम इन्फ्रास्ट्रक्चर करेगी कार्य, नगर आयुक्त ने कहा कि डिमार्केशन करके जल्द ही अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर। नगर निगम कानपुर सिटी के आंतरिक विकास एव साज सज्जा के लिए लगातार सक्रिय है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0 द्वारा बुधवार को झकरकटी बस अड्डा स्थित तालाब का निरीक्षण किया गया। अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट द्वारा अवगत कराया गया कि झील के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में सभी औपरिकतायें पूर्ण कर ली गयी है, इस कार्य की लागत लगभग रू0 4.00 करोड है। सम्बन्धित फर्म श्री राम इन्फ्रास्ट्रक्चर को कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने निर्देश दिये कि तालाब सौन्दर्यीकरण के कार्य को गति प्रदान करते हुए प्रत्येक दशा में निर्धारित समय-सीमा पर समाप्त किया जाए। इस हेतु डिमार्केशन कर कल ही अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाये, ताकि सौन्दर्यीकरण कार्य में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके। इस दौरान उद्यान अधीक्षक डॉ विजय कुमार सिंह और अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट सेल आरके सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- तालाब के चारों पिचिंग का कार्य
- तालाब के किनारे-किनारे पाथवे
- तालाब में वोटिंग का कार्य
- बैठने हेतु आधुनिक सीटिंग एरिया
- आधुनिक प्रकाश की व्यवस्था
- कैफेटेरिया
- तालाब के चारो ओर उद्यानीकरण का कार्य