आज प्रधानमंत्री कानपुर के गुमटी नंबर 5 में करेंगे एक किलोमीटर लंबा रोड शो
कानपुर जिला प्रशासन ने किए हैं बड़े ही भव्य इंतजाम
चकेरी एयरपोर्ट से बाया जीटी रोड गुरुद्वारा पहुंचेंगे पीएम
मुख्य संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर।
पीएम नरेंद्र मोदी आज गुमटी गुरुद्वारे से कालपी रोड तक रोड शो करेंगे। वह इस दौरान शहर की सात विधानसभाओं को स्पर्श करेंगे। पीएम मोदी का काफिला चकेरी एयरपोर्ट से निकलेगा जो जीटी रोड होते हुए रामादेवी चौराहा, टाट मिल चौराहा से सीधा गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेगा। रोड शो की तैयारी पूरी कर ली गई। बड़े भव्य इंतजाम किए जा रहे हैं। सड़के चमक रही और सुरक्षा के लिए बेरिकेडिंग की गई है।
सबसे पहले पीएम गुरुद्वारे में माथा टेक कर सिक्ख समाज के लोगों से भेंट करने के साथ ही रोड शो की शुरुआत करेंगे। कालपी रोड पर रोड शो खत्म होते ही व जरीब चौकी होते हुये वापस चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगे। इस दौरान वह सात विधानसभा सीटों के मतदाताओं से गाड़ी के अंदर से ही आत्मीयता बनाएंगे।
भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा की सात विधानसभाओं को स्पर्श करते हुए कानपुर की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। प्रधानमंत्री रोड शो के माध्यम से कानपुर के मतदाताओं से रूबरू होंगे। जहां मतदाता लाखों की संख्या में अपने लोकप्रिय नेता का अभिवादन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह रोड शो गुमटी से शुरू होगा जो गुमटी बाजार होते हुए संत नगर चौराहे से बाएं मुड़कर खोया मंडी कालपी रोड पर खत्म होगा।
बदला रहेगा पूरे सिटी का ट्रैफिक
डीसीपी यातायात आरती सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चार मई को दोपहर 12 बजे से झकरकटी बस स्टैंड को बाकरगंज और रावतपुर बस स्टैंड को सिग्नेचर सिटी के बगल में स्थित नवीन बस स्टैंड में पूर्ण स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
कन्नौज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें रावतपुर बस स्टाप या डिपो जाना है, वह गुरुदेव चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगी। इन्हें गुरुदेव चौराहा से सिग्नेचर सिटी बस स्टाप भेजा जाएगा। कानपुर देहात से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें फजलगंज की तरफ जाना है, वह अर्मापुर से आगे नहीं जा सकेंगी। इन बसों का संचालन अर्मापुर से ही पूर्ण किया जाएगा।
फतेहपुर व महाराजपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें टाटमिल या झकरकटी डिपो की तरफ जाना है, उन्हें अहिरवां फ्लाईओवर के रास्ते बाकरगंज ही भेजा जाएगा। लखनऊ से आने वाले रोडवेज बसें टाटमिल या झकरकटी डिपो नहीं जा सकेंगी, इन्हें विश्वकर्मा द्वार से फ्लाईओवर होते हुए बाकरगंज तक ही भेजा जाएगा।
पीएम के रोड शो में बने 40 ब्लॉक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड से के लिए गुमटी बाजार की बेरीकेटिंग करके 40 ब्लॉक बनाए गए हैं। वह ब्लॉक अलग-अलग लोगों को दिए जाएंगे । जिसमें लोग खड़े होकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी तैयारी की है।