Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर : ऑपरेशन मुस्कान के तहत जीआरपी ने ढूंढ निकाले बच्चे

कानपुर : ऑपरेशन मुस्कान के तहत जीआरपी ने ढूंढ निकाले बच्चे

कानपुर सेंट्रल जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य, दो अलग अलग परिवारों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत खोये हुए बच्चों को ढूंढ परिवार को किया सुपुर्द

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर। कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 6 से 2 मासूम बच्चे खेलते हुए अपने परिवार के पास से लापता हो गए थे। परिजनों के द्वारा लगातार बच्चों को ढूंढने का प्रयास के बाद भी बच्चें नहीं मिले जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हों गया। इसी बीच जीआरपी पुलिस को स्टेशन पर अकेले घूमते दिखाई दिए बच्चे अकेला घूमता देख उनसे पूछा तो पता चला कि परिवार से बिछड़ गए हैं। बच्चों को जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल के महिला हेल्प डेस्क में बिठाया गया और उन्हें लोरी सुनाई बच्चों से पूछने पर उन्होंने अपना नाम मो० आरिफ उम्र 04 वर्ष मो0 उमर उम्र-3 वर्ष बताया। उनके परिजनों को रेलवे स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल पर तलाश कर सूचना दी गयी तो गुमशुदा बच्चो को ले जाने के लिए उनकी मां फातिमा पत्नी मो० सैफ निवासी खान चौराहा प्रयागराज व सुयेरा खातून पत्नी मो० समसाद निवासी अफोई जिला फतेपुर उपस्थित हुई । उन्होने बताया कि प्रयागराज से देवासरीफ बारावंकी की यात्रा के दौरान कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर बच्चो खो गए थे। गुमशुदा बच्चों को उनकी माँ फातिमा व सुयेरा खातून को सुपुर्द किया गया है। परिवारीजनों द्वारा जीआरपी पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिये प्रशंशा करते हुए शुक्रिया अदा किया इसी तरह एक बच्चे को सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया में अकेले घूमते हुए देख जीआरपी पुलिस द्वारा पूछा गया तो ज्ञात हुआ कि परिवार से बिछड़ गया है। बच्चें को थाना जीआरपी पर बिठाया गया, पूछने पर अपना नाम रिषभ उम्र-3 वर्ष बताया। उसके परिजनों की जानकारी कर मोबाइल पर सूचना दी गयी तो गुमशुदा बच्चे को ले जाने के लिए बच्चे की माँ किरन पत्नी राजू निवासी हनुमानगढ राजस्थान थाने पर आई उन्होने बताया कि मेरा बच्चा काम पर आते समय मेरे पीछे निकल आया और सुतरखाना हरबंस मोहाल में गुम हो गया था। गुमशुदा बच्चों को उसकी मां को सुपुर्द किया गया है मां ने बच्चे को गोद में लेते ही गले से लगाया व जीआरपी पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!