
कानपुर। विद्युत आपूर्ति कम्पनी लिमिटेड ने शहर के चार अखबारों को पत्र भेजकर प्रकाशित खबर का खंडन किया है। संपादक के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि शहर के एक कार शोरुम में आग लगने की वजह बिना केस्को का वर्जन लिए प्रकाशित की गई है। केस्को ने इन खबरों को पूर्णतया गलत एवं निराधार बताया है।
केस्को ने 18 जून 2024 को दैनिक जागरण के पृष्ठ संख्या 6 में, “वर्कशाप में भीषण आग, 15 कारें खाक”, आई नेक्स्ट में पृष्ठ संख्या 1 पर, “कार वर्कशाप में लगी भीषण आग तेज धमाके के साथ 15 कारें जलीं”, अमर उजाला (माई सिटी) पेज नम्बर 4 में, “केटीएल वर्कशाप में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 15 कारें जलीं”, और हिंदुस्तान के पेज नम्बर 3 में, “चुन्नीगंज में धधका कार गैरेज 13 कारें जलीं, पेट्रोल टैंक फटे” नामक शीर्षक से खबरें लगाई गई हैं।
कानपुर केस्को का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से नहीं लगी है. इन सभी अखबारों के संवाददाताओं ने खबर प्रकाशित करने से पहले केस्को की तरफ से कोई वर्जन नहीं लिया है। केस्को की तरफ से इन सभी अखबारों के कार्यालयों में पत्र भेजकर खंडन छापने की बात कही है।