कानपुर- सागर हाईवे पर देर रात सेन में कार के टायर का पंचर बनवाने के दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से सड़क किनारे खड़ी महिला और पंचर बना रहे युवक को टक्कर मारकर कुचल दिया। दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। महिला अपनी बेटी, बहन और भाई के साथ घर लौट रही थी। हादसे के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने दोनो के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कानपुर के किदवई नगर निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक अतुल कुमार बाजपेई की पत्नी प्रियंका उम्र 32 वर्ष अपनी बेटी पिंकी उम्र 7 वर्ष के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिये दो दिन पहले अपने मायके घाटमपुर गई थी। रविवार देर रात भाई प्रांशु प्रियंका, बड़ी बहन रूचि और भांजी को वैन से छोड़ने कानपुर आ रहा था। तभी सेन चौकी के पास वैन का पिछला पहिया पंचर हो गया। इस दौरान वह कानपुर सागर हाईवे के किनारे वैन खड़ी करके पंचर बनवाने लगा। मूलरूप से बिहार निवासी 42 वर्षीय दुकानदार आसामी हाईवे किनारे पंचर बना रहा था। तभी प्रियंका भी वैन से उतरकर हाईवे किनारे खड़ी हो गई। तभी घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने प्रियंका और पंचर बना रहे आसामी को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देखकर वैन में बैठी बहन रूचि, बेटी पिंकी और भाई प्रांशु दहशत के मारे चीखने और शोर मचाने लगे। हादसे के बाद भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने दोनो के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।.