विकास और पंचायत विभाग के अफसर अनजान बनकर देख रहे बर्बादी
गांव में पेयजल आपूर्ति फेल
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात।
सरवन खेड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सैथा का माजरा गंगागंज गांव में बिछाई गई पेयजल लाइनें में जगह-जगह लीकेज और स्टैंड टोटो न होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी होने के साथ सड़कें भी टूट रहीं हैं। टंकी का पानी नालियों में बहाया जा रहा है।जलभराव होने से संक्रामक बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी है। वही जिला प्रशासन द्वारा लगातार निर्देश भी दिए जा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही ग्रामीणों को भारी पड़ रही है।
गांव के कई मोहल्लों में पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत गावों गावों में सरकार हर घर जल पहुंचने का वादा कर रही है। वही अधिकारियों की लापरवाही से पानी नालियों में बाहा जा रहा है। सड़कों के किनारे जगह-जगह जलभराव भी हो रहा है। गावों में ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डाली गई हैं। और गावो में अभी तक किसी को न टोटी न स्टैंड लगाया है। जिससे सुबह पानी की सप्लाई चालू होते ही पानी रोड़ों में निकलने लगता है। टोटो और स्टैंड न लगने से पानी रोड़ों में भरकर नालियों में आ जाता हैं। जिससे हजारों लीटर पानी की बर्बादी भी होती है। आसपास के लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन अफसर बेफिक्र हैं। जलभराव से संक्रामक रोगों का भी खतरा बढ़ रहा है। इस बाबत पर जल निगम के जेई संजय से संपर्क किया है बताया है। की जानकारी मिली है। उसको दिखवाया जायेगा। और पानी रोड़ों में अगर बह रहा है उसको बन्द कराया जायेगा।