Thursday, April 3, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजकानपुर देहात : शिक्षक बोले, बिना सिम कैसे चालू करें टैबलेट

कानपुर देहात : शिक्षक बोले, बिना सिम कैसे चालू करें टैबलेट

शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को बताई समस्या सिम कार्ड के बिना कैसे चले टैबलेट

परिषदीय विद्यालयों में मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

स्वराज इंडिया
कानपुर देहात।
डेरापुर व संदलपुर बीआरसी परिसर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपक कटियार व आनंद बाजपेई की अगुवाई में शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा।
डेरापुर व संदलपुर बीआरसी परिसर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को उपलब्ध कराये गये टैबलेट के माध्यम से विद्यालयो में अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की सूचना आनलाईन भेजने के लिए शिक्षको के साथ हो रहे अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। यही नहीं विभाग द्वारा सिर्फ टैबलेट उपलब्ध कराया गया है जिसको चालू करने के लिए सिम कार्ड नहीं दिया गया।‌अधिकारियो द्वारा शिक्षकों की आईडी पर सिम कार्ड खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। शिक्षकों ने टैबलेट बहिष्कार की चेतावनी दी है।इस मौके पर ब्लॉक रमजान शाह, वीरेंद्र कुमार, दर्शनलाल गौतम,गौरव राजपूत,रामकुमार,प्रकाश मोहन,सुमित कुमार,उदय प्रताप सिंह ,पियूष मिश्रा सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे हैं।

अकबरपुर ब्लाक के कई परिषदीय स्कूलों के शिक्षक कर रहे प्रदर्शन

यूपी सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं

जिले भर में ऑनलाइन हाजिरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करने के बजाए शिक्षकों को उलझाया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। सोमवार को अकबरपुर स्थित बीआरसी कार्यालय पहुंचे संघ पदाधिकारियों ने बीईओ मनोज पटेल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं मध्याह्न भोजन की सूचना के लिए भेजे गए टैबलेट को चलाने के लिए विभाग स्तर से ही सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाना चाहिए। प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश व अर्ध आकस्मिक अवकाश का प्रावधान किए जाने की मांग भी की गई। समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु त्रिपाठी ने समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुये संघ की आवाज बनकर शिक्षक उत्पीड़न बन्द करने हेतु संघर्ष के लिए तैयार रहने हेतु सभी को जागरुक किया। साथ ही सभी को ये आश्वस्त किया की संगठन हर वक्त उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर संघठन पदाधिकारी अरुण कटियार, शरद यादव, गोविंद रावत, विजय यादव, विकाश द्विवेदी, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार, अनूप कुमार, आदेश कुमार, पंकज कुमार, सतीश चंद्र, शिवानी यादव, संजीव मिश्रा, निधि पाल, विजय लक्ष्मी, सपना शर्मा, अनिल प्रजापति, सतपाल सिंह, सुनीतप्रताप सहित मुस्तकीम मंसूरी माखन सिंह पाल, रेनू धीमान, प्रकृति गौड़, रेनू पाल, पूनम दीक्षित, गुरुबिंदर सिंह, एकता गुप्ता, श्रद्धा देवी, अजय प्रताप, सत्येंद्र कुमार, नवीन प्रकाशसिंह, रामप्रकाश पाल, शमीम, देवप्रकाश, जगदीश नारायन, अतुल तिवारी, प्रीति मिश्रा, अनुराधा निरंजन, अनीता कुमारी, शशिकला, बलजीत कौर सहित भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!