डीएम कार्यालय पहुंचे गांव वालों ने की शिकायत, मंदिर के सामने खोले जा रहे शराब ठेका पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात।
बरौर रोड देवीपुर, तहसील, थाना भोगनीपुर, जनपद कानपुर देहात के वाशिंदों ने गांव में बरौर रोड पर शिव मन्दिर के सामने दिलीप कुमार पुत्र रमेश निवासी ग्राम मोहम्मपुर के मकान में खोले जा रहे अंग्रेजी शराब के ठेके का विरोध किया है।
प्रार्थीगणों के द्वारा कई बार समझाने पर कि यह गलत है। आप मन्दिर के ठीक सामने शराब ठेका खुलवा रहे हैं। जिस पर दिलीप ग्रामीणों से झगड़ा फसाद पर आमादा हो गया और कहने लगा कि यह मेरा मकान है, साथ ही मन्दिर को उठाकर अपने-अपने घर में ले जाने की बात कहते हुए हंगामा करने लगा। जिससे ग्रामीणों की धार्मिक भावना को अत्यधिक ठेस पहुंची है। यदि मन्दिर से सामने शराब ठेका खुल गया तो मन्दिर परिसर सहित आसपास के घरों आदि में गन्दगी फैलेगी एवं आये दिन शराब के नशे में लोग झगड़ा फसाद, गाली-गलौज आदि करेंगे। जिसका स्थानीय छोटे-छोटे पढ़ने-लिखने वाले बच्चों पर गलत असर पड़ेगा।
ग्रामीणों ने आबकारी अधिकारी से अनुरोध किया है कि उपरोक्त प्रकरण को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त दिलीप कुमार को प्रसिद्ध शिव मन्दिर के सामने अंग्रेजी शराब ठेका खोलने से रोका जाए। देवीपुर गांव के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कानपुर देहात के डीएम आलोक कुमार सिंह से मिले हैं। डीएम आलोक कुमार सिंह ने बताया है कि उसकी जांच कराई जाएगी और उसका समाधान कराया जाएगा।