कानपुर देहात में डीएम के निर्देशों का नही हो रहा है पालन माफियायो में पुलिस प्रशासन का डर नहीं शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अनजान दिन में दौड़ रहे हैं ओवरलोड ट्रैक्टर, एसडीएम भोगनीपुर बने अनजान
स्वराज इंडिया
कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं को जिला प्रशासन का कोई खौफ नहीं दिखता है। दिनदहाड़े जेसीबी से बालू व मिट्टी की अवैध खनन और परिवहन का गोरखधंधा किया जा रहा है। खनन विभाग को भनक नहीं है या फिर सब कुछ मिलीभगत से चल रहा है। दिन रात मिट्टी का अवैध खनन धंधा किया जा रहा है।

अवैध खनन और परिवहन को लेकर कानपुर देहात जिला अक्सर सुर्खियों में रहता है। बीते दिनों अकबरपुर तहसील के रानियां में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला वारसी ने अवैध खनन को लेकर हंगामा किया। इसमें केबिनेट मंत्री राकेश सचान का नाम सामने आया। उनके करीबी लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला लखनऊ तक चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले में बीजेपी नेता एक दूसरे पर खनन कराने को लेकर लड़ते और आरोप लगाते रहते हैं।
वहीं भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर , सिहारी, सिगरसीपुर, गांव के पास खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े जेसीबी से मिट्टी व बालू का कारोबार कर रहे हैं लेकिन खनन विभाग के अधिकारी बेखबर हैं। बालू व मिट्टी की खुदाई से ग्रामीण परेशान हो रहे और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ओवरलोड ट्रैक्टर बालू भरे जाने से रास्ते भी खराब हो रहे हैं। मिट्टी व धूल के गुब्बारे उड़ाने से आम जनमानस को विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है । शिकायत के बाद भी खनन अधिकारी से लेकर तहसील स्तर के कर्मचारी आराम से हाथ धरे बैठे हुए हैं लेकिन जिम्मेदार लोग मिट्टी खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही से कतरा रहे हैं। जिससे राजस्व का लाखों का चूना लग रहा है । सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि एक पत्रकार साथी भी इस मिट्टी खनन में शामिल हैं। जिससे पुलिस की पल पल अपडेट भी दे रहे हैं जिससे जिससे शासन और जिला प्रशासन की बदनामी भी हो रही है । कई और पुलिस कर्मियों और नेताओं के नाम का भी खुलासा किया जायेगा।