मूसानगर के चांद गांव में इटावा जिले की पुलिस ने किया सील
गौकशी का आरोपी है कल्लू खान
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात। मूसानगर थाना क्षेत्र के चांदपुर ग्राम में कल्लू खां पुत्र मजदार खां की चल अचल संपत्ति की कुर्की के आदेश जिला मजिस्ट्रेट इटावा के द्वारा दिये गए थे। कल्लू खां के ऊपर इटावा कानपुर देहात में डेढ़ दर्जन से अधिक गौकशी गौवध पशु क्रूरता अधिनियम धारा 14/1 उत्तरप्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत जब्त करके मकान को सील किया गया कल्लू खा के पिता और सात भाइयों ने जब्ती का विरोध किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी एक भी नही सुनी पिछली 3 तारीख को जब टीम घर सील करने आई थी। तब घरवालों ने कुछ समय मांगा था। जिसमे इटावा पुलिस ने उनको तीन दिन का समय दिया था। लेकिन गैंगस्टर के परिवार वाले कोई आदेश नही ले पाए न ही घर का बटवारा ही करा पाए जब्ती टीम में ऊसराहार के थानाध्यक्ष बी के सिंह सहित उनकी पुलिस टीम भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के नायब तहसीलदार राकेश सिंह कानून गो अखिलेश कुमार स्थानीय लेखपाल थाना मूसानगर से उप निरीक्षक विन्दा प्रसाद सहित थाने की टीम उपस्थित रही।
