डीएम कार्यालय पहुंची आशिक मिजाज पति की 2 पत्नियां, शिक्षक पर 3 शादी करने का है आरोप
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात।
आशिक मिजाज शिक्षक की दो पत्नियों ने जिलाधिकारी से शिक्षक पति को बर्खास्त करने की लगाई गुहार
कानपुर देहात। विकास खंड रसूलाबाद के औरंगपुर गहदेवा प्राथमिक विद्यालय में तैनात आशिक मिजाज शिक्षक प्रशांत कमल पर दो पत्नियों ने आरोप लगाया है कि प्रशांत ने एक नहीं तीन तीन शादियां रचाई हैं। पहली शादी 2015 में शशि से बड़े धूमधाम से रचाई है। पहली पत्नी का आरोप है कि मारपीट कर घर से भगा दिया। वहीं दूसरी शादी 2020 में कन्नौज जिले तिलसडा की लाली से बड़े धूमधाम से शादी रचाई। दूसरी पत्नी का भी आरोप है कि उसे भी घर से मारपीट कर भगा दिया वहीं तीसरी तरफ बबलू नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाते बताया है कि 2023 में मेरी पत्नी से मंदिर में शादी रचा ली जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है। आशिक मिजाज शिक्षक की दो पत्नियों ने जिलाधिकारी से पति शिक्षक को बर्खास्त करने की ओर न्याय के लिए गुहार लगाई है। वहीं कानपुर देहात जिला प्रशासन शिक्षक को बचाने में लगा हुआ है। पीड़ितों के पास सारे सब सबूत होने के बावजूद भी जिला बेसिक शिक्षा विभाग दोनों पत्नियों को चक्कर लगवा रहा है। शासनादेश कहता है कि यदि सरकारी नौकरी में कोई भी व्यक्ति एक पत्नी से ज्यादा शादी करता है तो कानूनी अपराध माना जाता है और सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाता है। उसके खिलाफ सरकार कडी से कड़ी कार्रवाई करती है ।लेकिन कानपुर देहात में बेसिक शिक्षा विभाग की तो हद पार हो गई है। यहां एक नहीं दो नहीं तीन-तीन शादियां एक शिक्षक किए हुए है और शिक्षक विभाग के गोदी में शिक्षक खेल रहा है पीड़ित पत्निया जिला प्रशासन के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
