स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | कानपुर में बीती शाम घर से शौचक्रिया के लिए निकली युवती का गांव के बाहर खेतो में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती के घर वापस ना आने के चलते परिजनों ने युवती की खोजबीन शुरू की। इधर, बुधवार सुबह युवती का खेतों में शव पड़ा देख लोगों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जुटी मामले की जांच पड़ताल में जुटी। युवती की गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मृतका के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई। पूरा मामला सजेती थानाक्षेत्र के रैपुरा गांव का बताया जा रहा है।