कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह की व्हाट्यसप पर फोटो लगाकर श्रीलंका के नंबर से साइबर फ्रॉड एक्टिव
विश्वविद्यालय के शिक्षक और करीबियों के मोबाइल नंबर पर जा रहे हैं पैसे मांगने के मैसेज
कुलपति की ओर से स्वरूप नगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
मुख्य संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह की फोटो लगाकर श्रीलंका के नंबर से साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। कुलपति से जुड़े लोगों के साथ विवि के शिक्षक, अधिकारियों को भी व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं। जिसमें मदद के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। कुलपति ने इसकी शिकायत साइबर सेल स्वरूप नगर में की है।
विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों में श्रीलंका के अलग-अलग तीन नंबरों से व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं। इस मैसेज में डॉ. सिंह की ओर से अलग- अलग कारण बता कर मदद के नाम पैसे मांगे जा रहे हैं। इसकी सूचना जब डॉ. आनंद कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने
सोशल मीडिया पर और परिचितों को जागरूक कर पैसा न देने की अपील की है। कुलपति ने बताया कि 94760521914 और 94773209574 से लगातार लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं। मेरे पास भी मैसेज आया था। नंबर ब्लॉक कर दिया तो दूसरे नंबर से मैसेज आ रहे हैं। विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि एक शुभचिंतक के पास भी यह मैसेज आया था। जिसमें उन्होंने 50 हजार रुपये ट्रांसफर करने के बाद फोन किया। उसे तुरंत असलियत बता कर लेनदेन रोकने को कहा। विदेश में पैसा भेजने के कारण बैंक में समय लग रहा था। इससे बैंक को जानकारी देने से लेनदेन कैंसिल हो गया और फ्रॉड से बच गए। लेकिन इधर कुछ समय से लगातार डीप फेक वीडियो और अकाउंट से पैसे निकलने की घटनाएं बढ़ी हैं इससे तमाम लोग परेशान हो गए हैं।