Sunday, May 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुरयूपी के इस बड़े शहर में गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, एक...

यूपी के इस बड़े शहर में गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, एक गलती और ध्‍वस्‍त हो गई प्‍लाटिंग

कानपुर विकास प्राधिकरण अभियंताओं की शहर से मसवानपुर टीकरा पनकी समेत आसपास धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग हो रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी के साथ ही उपाध्यक्ष का कार्यभार देख रहे राकेश कुमार सिंह के आदेश पर अभियान शुरू किया गया है। साथ ही आदेश दिए है कि लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसी मामले को लेकर बुलडोजर चला है।

केडीए के दस्ते ने मकसूदाबाद में बिना लेआउट के 10 हेक्टेयर में हो रही अवैध प्लाटिंग तोड़ दी। इस दौरान चार बैकहोलोडर लगाकर भूखंड पर बनी बाउंड्रीवाल और खंभों तोड़ दिया।

प्राधिकरण अभियंताओं की शहर से मसवानपुर, टीकरा, पनकी समेत आसपास धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग हो रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी के साथ ही उपाध्यक्ष का कार्यभार देख रहे राकेश कुमार सिंह के आदेश पर अभियान शुरू किया गया है। साथ ही आदेश दिए है कि लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी।

उपाध्यक्ष के आदेश पर जोन दो के विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला मकसूदाबाद में (नसनियॉ मोड के पास) पहुंचे। यहां पर दो अवैध प्लाटिंग हो रही है। पहली अवैध प्लाटिंग बीएपीएल व वीएसीएल के नाम से आराजी संख्या 784, 785, 783, 782, 775, 776, 777, 774, 804, 805, 806, 803, 788, 801, 898, 899, 814, 816, 833 एवं 834 मकसूदाबाद, (खेल कूद मैदान के पीछे) आठ हेक्टयेऱ में एवं दूसरी अवैध प्लाटिंग बीएपीएल व वीएसीएल, के नाम से आराजी संख्या -845, 843, 844, 839, 838 एवं 837 (होमगार्ड टेªनिंग सेंटर के बगल में) मकसूदाबाद दो हेक्टेयर में हो रही है।

दस्ते दो देखकर पहले लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन दस्ते के साथ मौजूद पुलिस बल ने लोगों को खदे़ड़ दिया। इसके बाद दस्ते ने बैकहोल लोडर लगाकर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय सहायक अभियंता जेएन पांडेय, अवर अभियंता पीके वर्मा और अवर अभियंता अरविंद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

वहीं गुमटी नंबर पांच, कौशलपुरी, पांडुनगर, शास्त्रीनगर, फजलगंज, श्यामनगर, गोविंदनगर, किदवईनगर, पनकी समेत आसपास के इलाकों में बिना पार्किंग के निर्माण हो रहा है। आवासीय इलाकों में व्यवासायिक निर्माण हो रहे है।

अवर अभियंता को तेजी से बन रहे अवैध निर्माण नहीं दिख रहे है। व्यावसायिक निर्माण बिना पार्किंग के बनने के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। साथ ही भवन के नक्शे पर अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!