Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर उप चुनाव: सीसामऊ में बीजेपी से सुरेश अवस्थी को मिला टिकट

कानपुर उप चुनाव: सीसामऊ में बीजेपी से सुरेश अवस्थी को मिला टिकट

भारी सस्पेंस के बाद नाम हुआ घोषित, नामांकन जुलूस में शक्ति होगा प्रदर्शन

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर।
यूपी के उपचुनावों में सीसामऊ विधानसभा सीट पर ऐसी फांस फंस गई है, जिसमें खुद भाजपाई भी उलझे हुए नजर आये. नामांकन मेें अब एक दिन शेष बचा है लेकिन बीजेपी ने गुरूवार की शाम को इस सीट पर पूर्व प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को फाइनल किया गया है. एक दिन पहले पूर्व विधायक राकेश सोनकर ने जब नामांकन फॉर्म के तीन सेट लिए, तो इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि अब उनका टिकट फाइनल हो गया है लेकिन एन वक्त पर सुरेश अवस्थी को घोषित किया गया।

राकेश सोनकर को लखनऊ में भी बुला लिया गया था और देर रात उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो भी सामने आ गई. जिसके बाद उनके टिकट को लेकर और बात पुख्ता हो गई लेकिन गुरूवार को बीजेपी ने उपचुनाव के प्रत्याशी जब घोषित किए तो उसमें सीसामऊ का नाम गायब था. अंदरखाने इस बात की जानकारी भी सामने आ रही है कि राकेश सोनकर का टिकट फाइनल कराने में कानपुर के एक कद्दावर नेता का हाथ भी है. इसके बाद उनका विरोधी खेमा भी सक्रिय हो गया, जिसके चलते ऐन मौके पर सीसामऊ में टिकट का ऐलान होते होते लेकिन सबसे ज्यादा सस्पेंस बीएसपी उम्मीदवार के आने के बाद बढ़ गए थे। डीएसपी ने ब्राह्मण चेहरा उतर कर भाजपा की रणनीति बदल दी इसी के चलते भाजपा ने सुरेश अवस्थी पर फिर से दांव लगा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!