Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर: भाजपा का चोले ओढ़े अभियुक्त अजय यादव गिरफ्तार

कानपुर: भाजपा का चोले ओढ़े अभियुक्त अजय यादव गिरफ्तार

-अपराधी किस्म के अजय यादव उर्फ अज्जू पर थानों में कई मुकदमे पंजीकृत

-कार्रवाई से बचने के लिए कुछ दिन पूर्व ही बीजेपी की ली थी सदस्यता

-नजीराबाद पुलिस ने ग्वालटोली क्षेत्र से किया अरेस्ट

संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर।
अपराधी और शातिर अभियुक्त भी बचने के लिए भाजपा का दामन थामकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला कानपुर के नजीराबाद क्षेत्र में सामने आया है। अपराधी किस्म के प्रापर्टी डीलर अजय यादव उर्फ अज्जू पर मारपीट, लूट और धमकाने सहित कई मुदकमे दर्ज हैं। उसने कुछ समय पूर्व एक युवा विधायक के संरक्षण में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। जब कि पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
नजीराबाद पुलिस के मुताबिक 26 मार्च 2024 को नेहरूनगर निवासी आढती और आरएसएस कार्यकर्ता अनिल कुमार अवस्थी के अधिवक्ता बेटे आयुष का अजय यादव उर्फ अज्जू से गाडी खडी करने को लेकर विवाद हो गया था। इसमें अजय यादव ने अपने दबंग साथियों को बुलाकर अधिवक्ता को उसे जमकर पीटा। बचाने आई पत्नी कंचन के साथ भी अभद्रता की गई। इसपर तहरीर के आधार पर नजीराबाद थाने में अजय यादव पर मारपीट, बलवा, लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुरूवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के परमट स्थित मंदिर में मौजूद है। इसपर पुलिस ने मौके से गिरफतार कर लिया। वहीं, सूत्रों ने बताया कि अजय यादव प्रापर्टी डीलिंग की आड में नजायज कार्यो में संलिप्त रहा है। जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी का बेहद करीबी है। वह इरफान के साथ मिलकर रियल इस्टेट के कामों में पैसा लगवाता था। इसमें इरफान सोलंकी उसकी मदद करते थे। भाजपा सरकार द्वारा चल रही कार्रवाई से बचने के लिए उसने कुछ माह पहले ही भाजपा ज्वाइन करके चोला बदल लिया था।
नजीराबाद इंस्पेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!