Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुरKanpur: कई दिनों से फरार चल रहा एक लाख रुपये का हिस्ट्रीशीटर...

Kanpur: कई दिनों से फरार चल रहा एक लाख रुपये का हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर दिल्ली से गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के दो साथी गिरफ्तार, इंस्पेकटर बोले- जल्द होगी अन्य आरोपियों की गिफ्तारी

मुख्य संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर | 25 से अधिक गंभीर मामलों में नामजद बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और उसके साथियों शिवांग ठाकुर, अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, साहिल सोनकर उर्फ शेरा व गौतम मोगा पर हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद सभी फरार चल रहे थे।

कानपुर में अपना दल एस की बाइक रैली में हमला करने के बाद से फरार चल रहे बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर एक लाख के इनामी अजय ठाकुर के दो साथियों टोबो शिकारी व शिवांग ठाकुर को पुलिस ने शनिवार को धर दबोचा। पुलिस ने दोनों को बर्रा से उनके घर के नजदीक से गिरफ्तार किया।
दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था।  वहीं, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर व उसके अन्य साथियों की तलाश में भी पूरी ताकत झोंक दी है। सूत्रों का कहना है कि कुर्की की कार्रवाई करने का दबाव बनाकर पुलिस आरोपियों को सरेंडर करने के लिए मजबूर करने में लगी है।
उधर, हिस्ट्रीशीटर अजय की तलाश में बर्रा पुलिस की एक टीम पंजाब के अमृतसर तक पहुंच गई थी, लेकिन इससे पहले वह फरार हो गया।  इंस्पेक्टर बर्रा दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों को दामोदरनगर के वैष्णो माता मंदिर के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है। दावा किया कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

25 से अधिक गंभीर मामलों में नामजद है अजय ठाकुर

बता दें, 25 से अधिक गंभीर मामलों में नामजद बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और उसके साथियों शिवांग ठाकुर, अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, साहिल सोनकर उर्फ शेरा व गौतम मोगा पर हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद सभी फरार चल रहे थे।

तो क्या विभागीय मुखबिरी से बच गया अजय?

पिछले 15 दिन से हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर की तलाश कर रही बर्रा पुलिस दो दिन पहले अमृतसर में अजय के ठिकाने तक पहुंच गई थी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस और अजय के बीच कुछ फासला था लेकिन अचानक उसे किसी ने फोन कर पुलिस की दबिश की सूचना दे दी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये ही सूचना दी

इसके बाद ही वह अन्य साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस ने उसके फोन नंबर की सीडीआर भी जांची लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। संभव है कि उसे किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये ही सूचना दी गई थी। फिलहाल पुलिस अब नए सिरे से उसकी तलाश में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!