ठेकेदार पर नगर निगम उद्यान अधीक्षक ने लगाया 50 हजार रुपए का जुर्माना
नगर आयुक्त शिव शरनपा जीएन के निर्देश पर चल रही है कार्यवाही
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर।
निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार पर नगर आयुक्त शिव शरनप्पा जीएन लगातार एक्शन में हैं। ठेकेदारों पर हुई सख्त कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पार्क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग किए जाने का ताजा मामला आया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर उद्यान अधीक्षक डॉ विजय कुमार सिंह ने ठेकेदार पर 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।
इनपुट के मुताबिक़ जोन 6 के वार्ड 30 स्थित आरएस पुरम गजोधर सिंह पूरवा में एक पार्क के बाउंड्री वाल के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। ठेकेदार मेसर्स कृष्णा एंड कंपनी द्वारा अधोमानक ईट को स्थल पर रखा गया था। जिसे हटाने के लिए अवर अभियंता द्वारा लिखित रूप से सूचित किया गया परंतु ठेकेदार द्वारा स्थल से अधोमानक ईट न हटाए जाने के कारण उद्यान अधीक्षक ने जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। कार्य में लापरवाही बरतने एवं विभागीय आदेशों का उल्लंघन करने के लिए ₹50000 का जुर्माना लगाया है साथ ही साथ यह भी निर्देश किया जाए भविष्य में अगर किसी प्रकार की कोई लापरवाही की जाती है तो संबंधित फार्म को ब्लैक लिस्ट की भी कार्रवाई की जाएगी।