घाटमपुर में गैंग रेप के बाद फांसी लगाकर जान देने वाली नाबालिक बहनों के पिता ने भी लगाई फांसी, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में झौवा भर आइपीएस अधिकारियों की तैनाती के बाद भी पीड़ितो को नही मिल पा रहा न्याय

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर। घाटमपुर के एक गांव में ईट भठ्ठे में काम करने वाले परिवार की दो नाबालिक बेटियों ने कुछ दिन पूर्व गैंग रेप ब्लैकमेल से पीड़ित होकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। बुधवार को जान देने वाली दोनों बेटियों में से एक बेटी के पिता ने गृह जनपद में फांसी लगाकर जान दे दी। हमीरपुर में सिसोलर थाना अंतर्गत गांव के पास एक बेटी के पिता का शव पेड़ में लटका मिला। घर वालों का आरोप है भट्ठा संचालक उनके परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। नहीं मानने पर धमकी दी जा रही थी। जिससे आहत होकर पिता ने जान दे दी। हालांकि अभी तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों और घर वालों से मामले की जानकारी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते चलें घाटमपुर के एक गांव के पास स्थित ईट भठ्ठे मे हमीरपुर जनपद के कुछ परिवार ईट पाथने की मजदूरी का काम करते हैं। इन्ही परिवारों में से एक परिवार की दो नाबालिक बेटियों ने बीते कुछ दिन पूर्व गैंगरेप, दुष्कर्म ब्लैकमेल से परेशान होकर कार्य स्थल से कुछ दूरी पर बेर के पेड़ में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी थी। जब काफी देर तक दोनों बेटियां घर नहीं लौटी तो परिजन बेटियों को तलाश में निकले, तो कार्य स्थल से कुछ दूर दोनों बेर के पेड़ में दुपट्टे के सारे फांसी के फंदे को लटक रही थी। सूचना पुलिस को दी गई कुछ ही देर में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, घाटमपुर थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों के आरोप के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। बुधवार को गृह जनपद हमीरपुर के सिसोलर थाना अंतर्गत गांव में एक बेटी के पिता ने गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नाले के पास बबुल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि ईट भट्ठा संचालकों द्वारा लगातार पीड़ित परिवार को मामले में समझौता करने का दबाव बनाते हुए धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने शव का पंचनामा घर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक किसी परिजन द्वारा तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। बताया गया तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।.