मंगलवार की सुबह एक्सप्रेस वे पर पिपरौली गांव के सामने 208 प्वाइंट पर हुआ था हादसा।
मुख्यमंत्री ने भी लिया था घटना का संज्ञान, और दिये थे अधिकारियों को निर्देश।
कन्नौज।
गोरखपुर से नोएडा दिल्ली जा रही बस कन्नौज जिले के थाना ठठिया के पिपरौली गांव के सामने प्वाइंट 208 पर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह दुर्घटना ग्रस्त ही गई थी।
स्लीपर बस और आलू लदे ट्रक में हुई भिड़ंत के बाद दुर्घटना में बस सवार ड्राइवर सहित चार यात्रियों को मौत हो गई थी। जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग महिला पुरूष और बच्चे दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुये थे। घटना क्रम में ड्राइवर की गलती सामने आने की बात कही गई थी।
प्रशासन ने आनन फानन में घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भिजवाया था। घटना की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंची तो उन्होंने घटना को लेकर 4 मौतों पर दुख भी जताया था और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।
सीएम आदित्यनाथ ने जिले के अफसरों को भी मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये थे। इतना ही नहीं अफसरों को यह भी निर्देश दिये गये थे कि, दुर्घटना में घायल हुये लोगों के उपचार में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाये। और उनका समुचित उपचार का प्रबंध कराया जाय।
सीएम के निर्देश के बाद जिले के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद भी घायलों का हाल लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
यहां कॉलेज के प्रिंसिपल सीपी पाल से वार्ता की। घायलों के उपचार के बेहतर दिशा निर्देश भी अधिकारियों ने दिये।
बताते चलें कि दुर्घटना में सभी चार मृतकों की शवों को पीएम हेतु कन्नौज भेजा जा चुका है। वहीं घायलों को भी गंभीर हालत में कन्नौज और कानपुर भेजा गया है।