
नई दिल्ली। मंडी की सांसद और भाजपा नेता कंगना रनौत ने अतुल सुभाष की आत्महत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंगना रनौत ने सुभाष के साथ हुई घटना पर हैरानी जाहिर करते हुए इसकी निंदा की और कहा कि पूरा देश इससे शोक में है। पुरुषों के उत्पीड़न पर छिड़ी बहस के बीच कंगना ने कहा है कि एक गलत महिला के कारण महिलाओं के उत्पीड़न को नहीं झुठलाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में 99 फीसदी पुरुषों का ही दोष होता है।
संसद भवन के बाहर न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कंगना ने कहा, ‘सारा देश हैरान है और शोक में है। एक नौजवान का वीडियो दिल दहला देने वाला है। निश्चित तौर पर शादी जब तक भारतीय परंपराओं से बंधी हुई है तब तक ठीक है। लेकिन जैसा उन्होंने खुद कहा है वामपंथ का कीड़ा उसमें, समाजवाद का कीड़ा उसमें, फर्जी नारीवाद का कीड़ा, बाकी तीन चार चीजें इसमें, एक धंधा बना लेंगे लोग। करोड़ों रुपए की वसूली की जा रही थी जोकि उसकी क्षमता से बाहर थी।’
कंगना ने कहा कि इसमें तो कहने वाली बात नहीं कि यह निंदनीय है, ऐसा नहीं होना चाहिए। युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए। सैलरी से तीन गुना-चार गुना वह हर महीने वह हर महीने दे रहे हैं, करोड़ों की मांग हो रही है तो प्रेशर में आकर उन्होंने ऐसा किया। कंगना ने पुरुषों के लिए भी अलग बॉडी का समर्थन करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि एक अलग बॉडी होनी चाहिए कि जो विक्टिम हैं उनको भी, लेकिन एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है उसे हम नहीं झुठला सकते हैं। यह नहीं कह सकते, हमेशा 99 फीसदी शादियों में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी भी गलती हो जाती है।’
बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल की आत्महत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने उसकी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने शादी के बाद जारी तनाव और उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों, उसकी पत्नी, उसके रिश्तेदार और उत्तर प्रदेश की एक जज की कथित प्रताड़ना का पूरा ब्योरा दिया है।