Friday, April 4, 2025
Homeपश्चिम बंगालकंचनजंगा ट्रेन हादसा: रेलवे का बड़ा फैसला, बंगाल हादसे के बाद, 19...

कंचनजंगा ट्रेन हादसा: रेलवे का बड़ा फैसला, बंगाल हादसे के बाद, 19 ट्रेनें रद्द

कंचनजंगा ट्रेन हादसा: पश्चिम बंगाल में हुए भीषण रेल हादसे के बाद रेलवे ने इस ट्रेन की 19 ट्रेनें रद्द कर दी।

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में हुए भीषण रेल हादसे के बाद रेलवे ने इस रुट की 19 ट्रेनें रद्द कर दी। वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने एक बयान जारी कर 9 ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने की जानकारी दी। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित होंगी। बता दें कि कंचनजंगा रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या 15 हो गई है वहीं, 60 से अधिक लोग घायल हैं। इसमें से 20 से 25 लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। रेलमंत्री ने मृतकों के लिए 10—10 लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है। इसके अलावा गंभीर घायल को भी ढाई लाख की सहायता राशि दी जाएगी और 50 हजार मामूली घायल को मिलेंगे।

ये ट्रेनें हुई रद्द

  1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी – उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस
  2. 20503 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 
  3. 12423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 
  4. 01666 अगरतला – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 
  5. 12377 सियालदाह – न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 
  6.  06105 नागरकोइल जंक्शन – डिब्रूगढ़ स्पेशल 
  7. 20506 नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 
  8. 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
  9. 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 
  10. 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस 
  11. 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस 
  12. 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस 
  13.  22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 
  14. 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस 
  15. 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 
  16.  15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 
  17. 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस 
  18. 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस 
  19.  22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 

    मालगाड़ी की गलती

    प्रारंभिक रूप से इस दुर्घटना का कारण सामने आ गया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष जय वर्मा सिन्हा ने बताया है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मारी है। ऐसे में प्रारंभिक रूप से मालगाड़ी की गलती है।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Most Popular

    Recent Comments

    error: Content is protected !!