भाजपा प्रत्याशी को हर जगह हाथो हांथ ले रहे वोटर
सुबह से देर रात तक धुआंधार प्रचार में जुटे हैं श्री अवस्थी
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
कानपुर। लोकसभा 43 कानपुर महानगर सीट का केंद्रीय चुनाव कार्यालय खुलने के साथ ही प्रत्याशी रमेश अवस्थी धुआंधार जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। वे सुबह से देर रात तक मतदाताओं के बीच ही समय बिता रहे हैं। लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। जहां भी जाते हैं, हाथोहांथ लिए जाते हैं। पहली बार चुनाव लड़ रहे रमेश अवस्थी किद कदर लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साधु-संत और शरीर से कमजोर बुजुर्ग भी पैदल चलकर उनसे मिलकर जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं।
गत दिवस रमेश अवस्थी के आवास पर प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य सतीश अवस्थी पहुंचे और उन्हें माता की चुनरी व शाल उढ़ाकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि रमेश अवस्थी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराके संसद पहुंचेगे। उनकी जीत के साथ ही कानपुर भी विकास की ओर तेजी से चल पड़ेगा। रमेश अवस्थी यहां विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अभिषेक पांडे मोनू, प्रमोद त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, अभय दुबे लाला, विवेक शुक्ला टीटू आदि उपस्थित रहे।
रमेश अवस्थी ने आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में भी सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान सिविल लाइन के वार्ड 42 में परमट मंदिर भी पहुंचे, जहां साधु महात्माओं ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। यहां पार्षद जितेंद्र बाजपेई उर्फ जीतू के संयोजन में छोटी सभा भी हुई, जिसमें सभी ने रमेश को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। इसके बाद उन्होंने चौक सराफा आदि इलाकों का भी भ्रमण किया।
