Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशसंतकबीर नगर : बिजली विभाग का जेई 50 हजार रुपये घूस लेते...

संतकबीर नगर : बिजली विभाग का जेई 50 हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा , समस्‍या दूर करने के लिए मांग रहे थे शुल्‍क

संतकबीरनगर जिले में एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के एक जेई औरउसके सहयोगी ड्राइवर को 50 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। टीम जेई और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर कोतवाली खलीलाबाद लेकर पहुंची, जहां दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

आपको बता दें कि महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी सुजीत सोनकर के घर के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है। इसे हटाने के लिए हरिहरपुर विद्युत उपकेन्द्र के जेई अश्विनी पांडेय से कहा। जेई ने इसे हटाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। बात न बनने पर सुजीत सोनकर ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। एंटी करप्शन टीम ने मामले की जानकारी कर जाल बिछाया।

पुलिस दोनों को ले आई कोतवाली
केमिकल लगे नोट देकर जेई को देने के लिए भेजा। खलीलाबाद के पुरानी तहसील के पास जेई अश्विनी पांडेय को शिकायतकर्ता से घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके साथ सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अवर अभियंता बलिया के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई है। हालांकि इस मामले में एंटी करप्शन टीम कुछ भी बोलने से कतराती रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!