Wednesday, May 21, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशUP Police के सिपाही को मुख़्तार की क़ब्र का फोटो शेयर करना...

UP Police के सिपाही को मुख़्तार की क़ब्र का फोटो शेयर करना पड़ा महंगा.. एसपी ने किया निलंबित

चंदौली में एक सिपाही को सोशल मीडिया पर मुख्तार को मसीहा बताकर पोस्ट करना भारी पड़ गया। पोस्ट वायरल होने के बाद एसपी ने उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो | जिले में तैनात एक सिपाही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उसने माफिया मुख्तार अंसारी को मसीहा लिख दिया. ये पोस्ट वायरल होने के बाद एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सिपाही को रविवार की देर रात सस्पेंड कर दिया.

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसके पक्ष और विपक्ष में तमाम लोग पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मुख्तार की तस्वीरों और तरह-तरह के पेास्ट से भरा हुआ है. इसी बीच चंदौली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आफताब आलम ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उसने मुख्तार को मसीहा बताया. उसका पोस्ट वायरल होते ही, इस मामले की जानकारी एसपी को हुई. जिसके बाद ने एसपी डॉ.अनिल कुमार ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया. इस कार्रवाई के बाद से जिले के पुलिसकर्मियों में हलचल मच गया है.

एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

दरअसल, पुलिस लाइन में टेलीफोन ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ने अपने फेसबुक पोस्ट में मुख्तार अंसारी को मसीहा बताते हुए शायरी लिखकर शेयर किया. वहीं, पोस्ट के शेयर करते ही एसपी चन्दौली से एक यूजर ने सिपाही पर कार्रवाई की मांग की. जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया. वहीं, एसपी चन्दौली ने बताया कि चन्दौली में तैनात एक सिपाही पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!