
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो, कानपुर। एस एन के पान मसाला समूह और उनसे जुड़े अन्य कार्यबारियों के आवास और ऑफिसों समेत 47 ठिकानों पर आईटी की रेड चौथे दिन भी जारी है।
4 दिन से लगातार संपत्तियों और आय को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार पान मसाला कारोबारी से जुड़े इत्र व्यापारी के कन्नौज स्थित ठिकाने से 15 किलो बुलियन की बारामदी की बात सामने आई है। इसके अलावा 20 करोड रुपए से ज्यादा का कैश भी बरामद हुआ है।
सूत्र के अनुसार पान मसाला समूह के मालिक नवीन कुरेल ने नौकरों तक के नाम पर करोड़ों रुपए का कारोबार किया है और उनके नाम संपत्तियां भी खरीदी हैं उनके पास कानपुर ही नहीं बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, मुंबई में भी अच्छी खासी संपत्तियां है।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक अब तक अलग-अलग ठिकानों से 28 करोड़ की नगदी बरामद हुई है, 45 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी,100 करोड़ की टैक्स चोरी वह 106 बोगस कंपनियों समेत तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के साक्ष्य भी मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार एस एन के समूह के कानपुर समेत कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली,मुंबई, गोवा समेति दक्षिण भारत के कई शहरों के 45 ठिकानों पर बुधवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी। कानपुर में 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर की छापेमारी जारी है।
सूत्रों के अनुसार इस पूरे समूह का पूरा जो रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट करने के साथ होटल इंडस्ट्री में भी बताया जा रहा है।