आगजनी में मामले में आज फैसला आ सकता है। इरफान, रिजवान, शौकत, शरीफ और इजरायल आटे वाले के खिलाफ ट्रायल पूरा हो चुका है। इरफान के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि इरफान की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जाएगी।
जाजमऊ आगजानी के मामले में जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी के मुकदमे में आज सुनवाई हो सकती है। डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा ने जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ आठ नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने विवेचना में शौकत, शरीफ और इजरायल आटे वाले, अनूप यादव, महबूब आलम, शमशुद्दीन, एजाजुद्दीन, मोहम्मद एजाज, मुर्सलीन भोलू, शकील चिकना को भी आरोपी बनाया था। इरफान, रिजवान, शौकत, शरीफ और इजरायल आटे वाले के खिलाफ ट्रायल पूरा हो चुका है। इरफान के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि इरफान की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जाएगी।