
प्रयागराज, Mahakumbh 2025: योगी सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ को अलग से जिला भी बनाया गया है। इस जिले के मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को सस्ते रेट में राशन उपलब्ध कराने के लिए उचित मूल्य की 138 दुकान खोली जा रही हैं। यहां पर कल्पवासियों के लिए एक करीब लाख 20 हजार सफेद राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। कल्पवासी यह कार्ड दिखाकर सस्ते मूल्य पर राशन ले सकते हैं।
Mahakumbh 2025: योगी सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ में कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को राशन बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए बेहद खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 राशन की दुकान स्थापित की जा रही हैं।कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं का अलग से राशन कार्ड बनाया जाएगा। इसके माध्यम से इन्हें 5 रुपये प्रति किलो की दर से आटा 6 रुपये किलो चावल और 18 रुपये प्रति किलो चीनी उपलब्ध कराई जाएगी। अखाड़े और संस्थाओं की अलग से परमिट बनाए जाने की व्यवस्था है।
Mahakumbh 2025 event Prayagraj: भोजन पकाने के लिए गैस सिलेंडर भी मिलेंगे
योगी सरकार ने कलवासियों के लिए भोजन पकाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए गैस सिलेंडर भी मेला परिसर में उपलब्ध कराए जाएंगे इसके लिए 25 सेक्टर में एजेंसी या निर्धारित की गई है। यह एजेंसियां अखाड़ा और कलवासियों को नया गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएंगी। इसके अलावा जिसके पास पहले से गैस सिलेंडर उपलब्ध है। उन्हें रिफिल करने की भी व्यवस्था होगी। यहां पर छोटे-बड़े सभी तरह के सिलेंडर श्रद्धालु रिफिल करा सकते हैं।
प्रत्येक कल्पवासी को 3 किलो आटा 2 किलो चावल 1 किलो चीनी मिलेगी, मेला क्षेत्र में खुलेंगी 138 दुकाने
महाकुंभ में प्रत्येक कल्पवासियों को 3 किलो आटा 2 किलो चावल 1 किलो चीनी उपलब्ध कराया जाएगा। मेला क्षेत्र में इसके लिए 138 दुकान खोली जा रही हैं। इसके साथ ही पांच अनाज के गोदाम बनाए गए हैं। जहां पर 2000 मेट्रिक टन चीनी 4000 मेट्रिक टन चावल और 6000 मेट्रिक टन आटा का स्टॉक रहेगा। प्रत्येक दुकान पर 100 कुंतल राशन उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा करीब 45 दिनों तक यानी फरवरी के अंत तक लागू रहेगी।