
उत्तर प्रदेश। यूपी के सीतापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार की सुबह पांच बजे दिल दहला देने वाली घटना हुई जिससे लोग चौंक गये। दरअसल, यहां एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त ने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मारी जिससे उसकी भी मौत हो गई।
मामले को लेकर सीतापुर के एसएसपी चक्रेश मिश्रा ने जानकारी दी कि आज मथुरा में रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति, जिसका नाम अनुराग सिंह है, उसने कथित तौर पर खुद को गोली मारने से पहले अपने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी है। पुलिस और एफएसएल टीम जांच कर रही है. हर पहलू पर कानूनी कार्यवाही जारी है। मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति की उम्र 45 साल बताई जा रही है।
पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक ने मां, पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या की जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि पत्नी की हथौड़े इतना मारा कि उसकी जान चली गई। घटना मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की बताई जा रही है, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
इलाके में मचाहड़कंप
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। सीओ दिनेश शुक्ल पुलिसबल के साथ मौके पर मौजूद हैं, अब पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या के पीछे की वजह क्या है।