Friday, April 4, 2025
HomeबिहारBihar: लखीसराय में हाइवा ने खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, चालक की...

Bihar: लखीसराय में हाइवा ने खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, चालक की मौत…

बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ा में एक ऑटो हाईवे से टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई। गुस्से में लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में सड़क पर सड़कें एक बार फिर देखने को मिलीं। घटना बुधवार को लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर रतनुपुर गांव जेएमके चॉंदी भट्टा के समीप हुई। जहां एक नियंत्रित हाईवे ने सड़क किनारे खड़ी यात्री ऑटो के पीछे टक्कर मार दी। गुरुवार की सुबह हुई इस घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग भी घायल हैं। आक्रोशित जूतों ने NH80 को जाम कर दिया।

ऑटो चालक की मौत

घटने को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो का चालक गाड़ी खड़ी करके यात्रियों को परेशान कर रहा था। इसलिये यह दुर्घटना घटित हुई। घटना में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पंचायत वार्ड संख्या 9 खेमतरानी स्थान गांव निवासी स्वर्गीय जोगी यादव के 50 वर्षीय ऑटो चालक मालेट्री यादव की मौत हो गई। दो-तीन अन्य यात्रियों के भी ध्यान में होने की सूचना है।

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वहीं हादसे के बाद आक्रोशित चादर ने NH80 को लगभग 30 मिनट तक जाम रखा। सूचना के बाद प्रशिक्षु एसडीपीओ आकाश किशोर, सूर्यगढ़ा बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सूर्यगढ़ा प्रभारी भगवान राम पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारी ने पीड़ित परिवार को नियमानुकूल सरकारी सहायता देने का दावा किया और समझा कि एन एच 80 पर जाम हटा दिया गया।

कैसे हुआ हादसा

ग्रामीणों ने बताया कि मृतका मालेत्री यादव परिवार का एकमात्र सदस्य है। वह ऑटो चालक परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की सुबह वह ऑटो पर यात्री लेकर लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर आ रहा था। रतनुपुर गांव जेएमके चॉंद भट्टा के समीप चालक ऑटो पार्क कर यात्री उतर रहा था। इसके बाद लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर जा रही एक अनियंत्रित हाईवे ऑटो के पीछे के भाग में टक्कर मार दी गई। ऑटो चालक हाईवे की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतका अपने पीछे पत्नी लता देवी पुत्र सनी एवं मोनू तीन विवाहित पुत्री को छोड़ गई। दुर्घटना के बाद मृतकों का रो-रोकर बुरा हाल था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!