
- बीच बचाव में आए जेई को भी पीटा
- बिल्हौर इलाके के अरौल के पिहानी मजबूत नगर गांव की घटना
स्वराज इंडिया संवाददाता
कानपुर(बिल्हौर)। शनिवार को अरौल में बकायेदारों की जाँच करने पहुँचे जेई और कर्मियों की एक बकायेदार उपभोक्ता ने लात-घूंसे से पिटाई कर दी। वहाँ मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । आपका अपना स्वराज इंडिया अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर जेई ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की माँग की। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक अरौल थाना क्षेत्र के पिहानी मजबूत नगर गांव में ओटीएस योजना के तहत विद्युत विभाग के द्वारा अरौल के पिहानी मजबूत नगर गांव में ओटीएस कैम्प लगाकर बकायदारों को एकमुश्त समाधान योजना के बारे में बताते हुए लम्बे समय से बकायदारों द्वारा बिल जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा था।और साथ ही बिल न जमा करने वालों पर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्यवाही भी की जा रही थी। आरोप है कि करीब 20,000 के बकायेदार उपभोक्ता सर्वेश पुत्र मुन्नीलाल ने राजेंद्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

आरोप है कि ज़ब विद्युत कर्मी सूरज, पवन, अजय आदि ने विरोध किया तो सर्वेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। बीच बचाब करने पहुँचे जेई अवधेश की भी पिटाई कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान कर्मचारियों के कपड़े फाड़ डाले, बिल निकासी की मशीन व मोबाइल भी तोड़ डाला। आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।