भोगनीपुर पुलिस ने पकड़ी 175 लीटर अवैध शराब
देवीपुर चौकी इंचार्ज ने डीघ और बढ़ौली में बरामद की 75 लीटर शराब
स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो शंकर सिंह।
कानपुर देहात ।
कानपुर देहात जनपद पूर्व में अवैध शराब को लेकर काफी बदनाम रह चुका है। 2017 में रूरा के आसपास कई गावों में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। अब यह अवैध कारोबार फिर से खड़ा किया जा रहा है।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर अलग अलग पांच जगह पुलिस ने कच्ची शराब 175 लीटर पकड़ कर आरोपी को गिरफ्तार करके करवाई किए गई ।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवीपुर चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र मलिक ने मुखबिर की सूचना पर डीघ गांव के हर्षित मिश्रा को 35 लीटर गांव के पास,पुखरायां के जवाहर नगर के रज्जन को 40 लीटर बढौली मोड़ के पास पकड़ा गया बताया की मुखबिर द्वारा सूचना मिली डीघ गांव का हर्षित मिश्रा शराब लेकर आ रहा है। तो हाइवे किनारे चेकिग लगाई गई तो पुलिस को देख भागने की कोशिश की पुलिस बल ने दौड़ा कर पकड़ लिया उसके पास से 35 लीटर शराब बरामद हुईं। मऊखास गांव के सुमित को 40 लीटर पिपरी गांव के पास अमरौधा चौकी इंचार्ज शोभित कटियार ने पकड़ा और हलधरपुर गांव के संतोष कुमार को नोनापुर मोड़ के पास 40 लीटर और एसआई अन्नाद कुमार ने पकड़ा वही पर हलधरपुर गांव के संदीप कुमार को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ हलधारपुर क्रासिंग के एसआई रमेशचंद ने गिरफ्तार करके करवाई किए गई।