
Swine Flu In CG: राजधानी में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। मरीज एक निजी अस्पताल में भर्ती है और वेंटीलेटर पर है। पिछले 10 दिनों से उनका इलाज चल रहा है। दोनों फेफड़े बुरी तरह संक्रमित होने के कारण निमोनिया हो गया है। डॉक्टरों के अनुसार एक सप्ताह से 10 दिनों तक सर्दी-खांसी हो तो स्वाइन फ्लू की जांच जरूर कराएं। खासकर बाहर से आने वालों ये बीमारी होने की आशंका है। निजी अस्पताल में भर्ती मरीज कांकेर का है और उनकी उम्र 40 वर्ष है।
आंबेडकर अस्पताल के चेस्ट एचओडी डॉ. आरके पंडा ने बताया कि स्वाइन फ्लू का मरीज मिला है, जो बिना ट्रेवेल हिस्ट्री वाला है। दोनों फेफड़ों में संक्रमण के कारण निमोनिया हो गया और मरीज वेंटिलेटर पर है। ( Swine Flu In Raipur) सर्दी, खांसी व बुखार एक सप्ताह से 10 दिन तक ठीक न हो तो स्वाइन फ्लू जांच करवाएं। बाहर से आने वाले लोग 10 से 15 दिनों तक ठीक नहीं हो रहे हैं। ऐसे में मास्क लगाना एक बेहतर विकल्प है।
Swine Flu In CG: स्वाइन फ्लू के लक्षण
बुखार आना
मांसपेशियों में दर्द
ठंड लगना और पसीना आना
खांसी आना
गला में खराश
नाक बहना
शरीर में दर्द
सिर में दर्द होना
थकान व कमजोरी
(जैसा कि जनरल फिजिशियन डॉ. एसके चंद्रवंशी व पीडियाट्रिशियन डॉ. आकाश लालवानी ने बताया…)