Monday, May 12, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशआईसीटी की पाठशाला ने मनाया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

आईसीटी की पाठशाला ने मनाया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

ऑनलाइन क्विज़ में 3000 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा

प्रमुख संवाददाता स्वराज इंडिया

कानपुर। प्रत्येक वर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में जनपद के स्टेट आईसीटी अवॉर्डी शिक्षक एवं आईसीटी की पाठशाला के संस्थापक इंजीनियर शेखर यादव द्वारा बच्चों में डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह क्विज़ बेसिक एवं माध्यमिक कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं समसामयिक तकनीकी ज्ञान पर आधारित प्रश्न शामिल थे। आयोजन में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से कुल 3018 बच्चों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पीईएस अधिकारी श्री राजू यादव एवं ईआरप्लस एडवाइजरी सर्विसेज सॉफ्टवेयर कंपनी की निदेशक श्रीमती रेखा ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़ते हुए सभी प्रतिभागियों को हस्ताक्षरयुक्त ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए।
पीईएस अधिकारी राजू यादव ने कहा कि तकनीक आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। इस तरह की पहल बच्चों को न सिर्फ तकनीकी जानकारी देती है, बल्कि उन्हें रचनात्मक रूप से सोचने और सीखने के लिए भी प्रेरित करती है। उन्होंने आईसीटी की पाठशाला की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में तकनीकी जागरूकता को बढ़ावा देती हैं।

इंजीनियर शेखर यादव ने बताया कि आईसीटी की पाठशाला शिक्षक, छात्र एवं अभिभावकों के लिए एक निःशुल्क डिजिटल मंच है, जहाँ डिजिटल साक्षरता से संबंधित विभिन्न शैक्षिक गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रौद्योगिकी के महत्व से अवगत कराना और उन्हें भविष्य की डिजिटल दुनिया के लिए तैयार करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!