
- विद्युतकर्मी ने समाधान दिवस में लगाई गुहार
- एसडीएम रश्मि लांबा ने अरौल इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया
स्वराज इंडिया संवाददाता
बिल्हौर(कानपुर)। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस चल रहा था…ड्यू डेट के हिसाब से डीएम के आने की सूचना थी… डीएम कानपुर के आने की खबर पाकर कई फरियादी अपनी अर्जी लेकर ब्लॉक पहुँच गए … सैकड़ो की तादात में लोग अपनी अर्जी लेकर पहुँचे…उसमें से मकनपुर निवासी नजीर अहमद भी अपनी अर्जी लेकर पहुँचा.. उसने सोचा कि चौकी थाने स्तर से हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है…समाधान दिवस में डीएम साहब आएंगे और उनको सारी बात बता देंगे… लेकिन किसी कारण सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम कानपुर का आना कैंसिल हो गया। एसडीएम और तहसीलदार की अध्यक्षता में समाधान दिवस चल रहा था… एसडीएम बिल्हौर रश्मि लाम्बा सबकी शिकायतें बारी बारी से सुन रही थीं… डीएम के न आने पर नजीर अहमद ने एसडीएम बिल्हौर को बताया कि… मकनपुर में कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं बताया कि बीती 16 तारीख को जुलूस -ए- मोहम्मदी पर कुछ लोग उपद्रव कर माहौल को बिगाड़ना चाहते थे। जुलूस शांति पूर्वक चल रहा था तभी कुछ लोगों ने मंदिर के सामने डीजे की तेज आवाज कर दी मना करने पर वह गाली गलौज पर आमादा हो गए और मारपीट कर दी। कुछ लोगों के बीच बचाव पर आरोपित बोले कि तुम मुझे जानते नहीं हो आज तो तुम बच गये मगर जल्द ही तुम्हारी मौत का इंतजाम कर देंगे। एसडीएम ने नजीर की शिकायत सुन मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर अरौल को निर्देश दिया है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करा कर अवगत कराएं।
…..

धमकी के बाद से डरा है नजीर अहमद
बिल्हौर। आरोपित द्वारा जल्द मौत का इंतज़ाम कर देनी की धमकी के बाद से नज़ीर डरा हुआ है। उसने बताया कि वह कई दिन काम पर भी नहीं गया।नजीर अहमद विद्युत विभाग में लाइनमैन का काम देखता है।