Saturday, April 5, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजMukhtar Ansari Death Reason: मुख्तार अंसारी की कैसे हुई मौत? अस्पताल ने...

Mukhtar Ansari Death Reason: मुख्तार अंसारी की कैसे हुई मौत? अस्पताल ने किया खुलासा

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च) को मौत हो गई. इसको लेकर अस्पताल में बयान जारी किया है.

अस्पताल ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. मेडिकल बुलेटिन में कहा, ”आज सायं लगभग 8:25 बजे सिद्धदोष / विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया. मरीज को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी. परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद Cardiac arrest के कारण मरीज की मृत्यु हो गई.”

सीएम आवास पर चल रही बैठक

मुख्तार अंसारी के बांदा मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से इंतकाल होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर कानून व्यवस्था को लेकर अहम बैठक चल रही है. इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम ने प्रदेश में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने देने के निर्देश दिए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!