Friday, April 4, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशUP में भयंकर दुर्घटना… एक ही परिवार के चार लोगों की मौत,...

UP में भयंकर दुर्घटना… एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, Noida से Kanpur तक कोहराम

औरैया समाचार: भीषण आपदा हुई। औरैया में तेज रफ्तार बलेनो कार पुल पर स्टॉक में घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। दिवंगतों में मां और बेटा शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार में एक पर्यटक फंस गया।

औरैया: शनिवार दोपहर भीषण दुर्घटना हो है है, यहां एक्सप्रेस वे पर खड़े डंपर में एक कार की जोरदार भिंड़त हो गई। जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी से शव को बाहर निकाला। साथ ही सैफई मेडिकल कॉलेज भेज गिया। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

बेकाबू कार पीछे से डंपर में घुसी

जानकारी के मुताबिक घटना एरवाकटरा थाना क्षेत्र के हरनागरपुर गांव के पास हुई। जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर गिट्टी लदा एक डंपर खड़ा था। तभी आगरा की ओर से आ रही एक बेकाबू कार ने पीछे से डंपर में जा भिड़ी। हादसा इतनी तेज था कि एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर एरवाकटरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला।

भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

हादसे में मरने वाले सभी लोग कानपुर के कल्याणपुर इंदिरा नगर के रहने वाले थे, परिवार वर्तमान में नोएडा में रहता था।मृतकों की पहचान कार चालक पियूष यादव, उनकी मां नीता यादव, पत्नी शिवकुमार, भाभी संजू, और पांच वर्षीय भतीजा आरव के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब परिवार नोएडा जा रहा था। कार की गति अधिक होने की वजह से नियंत्रण खोने पर यह हादसा हुआ, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!