Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजहॉलीवुड ब्रेकिंग न्यूज खबर : एडल्ट फिल्म स्टार लियोनी का निधन, अपार्टमेंट में...

हॉलीवुड ब्रेकिंग न्यूज खबर : एडल्ट फिल्म स्टार लियोनी का निधन, अपार्टमेंट में पाई गईं मृत

जानी-मानी एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी (Sophia Leone) का भी निधन हो गया है। 26 साल की सोफिया हाल ही में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं।

पिछले कुछ महीनों में लगातार एडल्ट स्टार्स के निधन की खबरें लोगों को हैरान कर रही हैं। पिछले काफी समय से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से अभिनेत्रियों के निधन की खबरें सामने आ रही हैं। जनवरी में थैना फील्ड्स (Thaina Fields) अपने घर में मृत पाई गई थीं और फरवरी में 36 साल की काग्नी लिन कार्टर (Kagney Linn Karter) ने सुसाइड कर लिया था।

26 साल की Sophia Leone के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने GoFundMe पर जारी स्टेटमेंट में इस बात की पुष्टि की है, जहां मेमोरियल फंड जुटाया जाएगा। सोफिया के पिता ने बताया कि उनका परिवार एक्ट्रेस के निधन से सदमे में है। पिता ने कहा, “उसकी मां और परिवार की ओर से भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है। सोफिया की अचानक मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को अंदर से झकझोर दिया है।”

अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं Sophia Leone

सोफिया लियोनी के पिता का कहना है कि 1 मार्च को सोफिया अपने अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं। बकौल पिता, “सोफिया को उनके परिवार ने 1 मार्च 2024 को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाया था। मौत के कारणों की स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। उसे घूमने का शौक था और वह हमेशा अपने आस-पास के सभी लोगों को खुश रखने के तरीके ढूंढती थी।”

सोफिया लियोनी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस सी छिड़ गई है। आखिर कम उम्र में महिलाओं की संदिग्ध मौत क्यों हो रही है। पिछले तीन महीने में यह तीसरा मामला है, जब किसी एडल्ट स्टार ने दुनिया को अलविदा कहा हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!