
Holi Weather News Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लोगों को असहज कर रहा है। मार्च के महीने में जहां गुलाबी ठंडक का एहसास होता है। वहीं इस साल मार्च में मई-जून की गर्मी सता रही है। सुबह होते ही तेज धूप निकलने से सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। तेज धूप जेठ की दोपहर जैसी महसूस हो रही है।
उत्तर प्रदेश में मौसम लेगा करवट
यूपी के लगभग 21 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से कुछ दिनों के लिए ही सही राहत तो मिलेगी ही।
क्या रहेगा मौसम का हाल?
14 मार्च को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना। 15 मार्च के बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी और गर्मी का असर तेज होगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। लोगों को दिन के समय धूप से बचने की सलाह दी जा रही है।